UPPCS Prelims Exam 2020 Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित यूपीपीएससी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 अप्रैल 2020 से उपलब्ध होगा. इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से कर सकेंगें.


ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि 21 मई 2020 निर्धारित की गई है. जबकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा  कैलेंडर में पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 21 जून को प्रस्तावित है.


अभी तक पीसीएस के लिए कुल 200 पदों पर भर्ती की जानी है. जबकि एसीएफ/आरएफओ के पदों पर भर्ती के लिए आयोग को अब तक अधियाचन प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए आयोग ने इनके रिक्त पदों की संख्या घोषित नहीं कर रहा है.


रिक्तियों की कुल संख्या 200 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत: 21 अप्रैल 2020

  • ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 18 मई 2020

  • ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख: 21 मई 2020


आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा और एसीएफ व आरएफओ प्री परीक्षा के विज्ञापन मंगलवार (21 अप्रैल 2020) को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक और अंतिम तिथि, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि, प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के विषय, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न, परीक्षा केंद्रों के जिले के नाम, आरक्षण व आयु सीमा सहित अन्य सभी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.


इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी सबसे पहले विस्तृत नोटिफिकेशन को भलीभांति पढ़ें तदोपरांत ऑनलाइन आवेदन करें.


यूपी पीसीएस प्री परीक्षा और एसीएफ आरएफओ प्री परीक्षा के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI