UPPSC PCS Main Exam Online Form 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 (पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जिन अभ्यर्थियों ने सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) प्रा. परीक्षा 2019 आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. वे अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी 2020 को दोपहर बाद से 6 मार्च 2020 तक सही और सावधानी पूर्वक भरकर अप्लाई कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद अप्लाई करने वाले या अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा.

रिक्तियों की कुल संख्या364 पद

पदों का विवरण

  • सब रजिस्ट्रार, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)

  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / डीआईओएस और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी

  • जिला गन्ना अधिकारी

  • जिला लेखा परीक्षा अधिकारी

  • असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड- I) / असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड- II)

  • सहायक श्रम आयुक्त

  • जिला कार्यक्रम अधिकारी डिग्री

  • सीनियर लेक्चरर

  • जिला प्रोबेशन अधिकारी

  • नामित अधिकारी / खाद्य सुरक्षा अधिकारी

  • सांख्यिकी अधिकारी

  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी

  • जिला बागवानी अधिकारी समूह -2 ग्रेड -1

  • एक्सटेंशन सर्विस ऑफिसर ग्रुप -2

  • कर निर्धारण अधिकारी

  • विधि अधिकारी

  • विधि अधिकारी (मंडी परिषद)

  • विपणन अधिकारी / सचिव समूह- II (मंडी परिषद)

  • लेखा और लेखा परीक्षा अधिकारी (मंडी परिषद)

  • वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक

  • पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी

  • सहायक वन संरक्षक

  • रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर


मुख्य परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 26-02-2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06-03-2020

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 21-03-2020


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : स्नातक + अन्य. पदों के अनुसार योग्यताएं पृथक –पृथक हैं. विस्तृत  जानकरी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

आयु सीमा:

  • सामान्य / अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए21 से 40 वर्ष.

  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - ऊपरी आयु सीमा में उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी.


आवेदन शुल्क :

  • सामान्य/ यूपी के पिछड़ा वर्ग/ अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिएरू. 225/- मात्र

  • यूपी के एससी/ एसटी अभ्यर्थियों के लिए रू. 105 /-

  • विकलांग अभ्यर्थियों के लिएरू. 25/- मात्र


चयन प्रक्रिया:  मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. मेरिट लिस्ट के अनुसार रिक्त पदों के अनुरूप अभ्यर्थी को नियुक्त किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. तथा उसका प्रिंट आउट लेकर समस्त दस्तावेजों की फोटो कापी संलग्न करके आयोग के कार्यालय में ज़मा करने अथवा डाक द्वारा इस प्रकार भेजें कि अंतिम तिथि तक पहुँच जाए. अंतिम तिथि के बाद आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा. आवेदन फॉर्म पहुचने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 को शाम 5.00 बजे तक है.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

सेवा में

सचिव,

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

परीक्षा अनुभाग -3,

10- कस्तूरबा गांधी मार्ग

प्रयागराज

पिनकोड -211018

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI