उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, हॉर्टिकल्चर और फूड, सोशल वेलफेयर, मेडिकल एजुकेशन, इकोनॉमिक और स्टेटिस्टिक्स विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और आयुष जैसे विभिन्न विभागों में 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.आवेदन प्रक्रिया जारी है और फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 5 जुलाई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
विभिन्न पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अलग-अलग है. लेकिन उम्मीदवारों को कम से कम स्नातक जरूर होना चाहिए. कुछ पोस्ट के लिए स्नाकोत्तर डिग्री जरूरी है. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में डिटेल्ड जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर पोस्ट किए गए विज्ञापन को देख सकते हैं.
आयु सीमा – आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए. (आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी).
वैकेंसी डिटेल्स
मेडिकल डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा 102 वैकेंसी है. इनमें से 42 अनरिजर्व हैं, 27 ओबीसी, 22 एससी, 2 एसटी और 10 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं.
सोशल वेलफेयर विभाग में चार वैकेंसी है – 2 अनरिजर्व कैटेगिरी के लिए, 1 ओबीसी के लिए और 1 एससी के लिए है.
इकोनॉमिक और स्टेटिस्टिक्स विभाग में दो पोस्ट हैं, इनमें एक अनरिजर्व कैटेगिरी के लिए और 1 ओबीसी के लिए है.
हॉर्टिकल्चर और फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट में 14 वैकेंसी हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख -4 जून 2021
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 5 जुलाई 2021
एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट- 1 जुलाई 2021
कैसे करें आवेदन
1-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
2- इसके बाद ऑल नोटिफिकेशन/ एडवरटाइजमेंट्स पर क्लिक करें.
3- इसके बाद नोटिफिकेशन/ एडवरटाइजमेंट्स पेज ओपन हो जाएगा.
4- पेज पर तीन टैब होंगे – (1) यूजर इंस्ट्रक्शन (2) व्यू विज्ञापन (3) अप्लाई
5-यूजर इंस्ट्रक्शन में "ऑन-लाइन फॉर्म" भरने के निर्देश दिए गए हैं. विज्ञापन देखने के इच्छुक उम्मीदवारों को 'व्यू एडवरटाइजमेंट’ पर क्लिक करना होगा.
6- अप्लाई फोर ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें.
हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है
आयोग ने निर्देश दिए हैं कि डिटेल्ड विज्ञापन का अच्छे से पढ़ने के बाद उम्मीदवार पद के लिए तभी आवेदन करें जब वे संबंधित पोस्ट के लिए योग्य हों. नोटिफिकेशन में ये भी साफ-साफ कहा गया है कि, "किसी भी स्थिति में, अंतिम निर्धारित तिथि और समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवश्यक जानकारी के बिना और बिना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के समय पर प्राप्त होने पर भी आवेदनों को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें
Delhi University में आज से फाइनल ईयर के ऑनलाइन एग्जाम शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI