UPPSC Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब तक और कैसे करें आवेदन
UPPSC Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल के बीच होनी चाहिए.
UPPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri 2022) निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 611 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तय समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि – 2 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 सितंबर 2022
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में 5 वर्ष की उपाधि या डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए All Notifications/Advertisements सेक्शन में जाएं.
- यहां संबंधित पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
BSNL Recruitment 2022: बीएसएनएल में निकली 100 पद पर वैकेंसी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन
IPS Success Story: ये लेडी ऑफिसर है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, नाम सुनते ही दहशत में आ जाते हैं उग्रवादी