UPPSC Assistant Recruitment 2024 Registration Begins: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in. यहां से आप अप्लाई करने के साथ ही इन भर्तियों का डिटेल भी जान सकते हैं और आगे के अपडेट की भी जानकारी रख सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


यूपीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के कुल 38 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उनको हिंदी और इंग्लिश में ड्राफ्टिंग का अच्छा अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही जरूरी है कि उन्होंने किसी गवर्नमेंट या यूनिवर्सिटी ऑफिस में कम से कम 7 साल काम किया हो.


आवेदन के साथ कैंडिडेट को अपना एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा. एज लिमिट की बात करें तो 30 से 45 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी और इसे पास करने वाले इंटरव्यू देंगे. लिखित परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है बेहतर होगा लेटेस्ट जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उसके बाद साक्षात्कार देना होगा और दोनों चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा.


सैलरी कितनी मिलेगी


यूपीपीएससी अस्सिटेंट रजिस्ट्रार पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 10 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. यह ग्रुप बी के पद हैं और इनके लिए कैंडिडेट्स को महीने के 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. इसके अलावा दूसरे भी बहुत से अलाउंस दिए जाएंगे.


शुल्क कितना लगेगा


उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के अस्सिटेंट रजिस्ट्रार पद पर आवेदन करने के लिए जरनल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 225 रुपए शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी, इसके साथ ही एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट्स को 105 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे. इस संबंध में कोई और जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: JNV क्लास 6 में एडमिशन के लिए यहां से करें अप्लाई, चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI