UPPSC ने कृषि विभाग में पहली बार निकाली 564 भर्तियां, कंबाइंड राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई
UPPSC Combined State Agricultural Services Exam 2020: यूपीपीएससी कंबाइंड राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी. कैंडिडेट्स 564 पदों के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई.
UPPSC Combined State Agricultural Services Exam 2020 Notification released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में 564 पदों को भरने के लिए सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. कैंडिडेट्स आयोग की साईट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए यह नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं.
यूपी पीएसी द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ प्रदेश के कृषि विभाग में 7 प्रकार के 564 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी 2021 तक सबमिट कर सकते है.
पदों का विवरण
लिखित परीक्षा व साक्षात्कार से चयन वाले पद
- जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, ग्रेड-1
- प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2
सिर्फ लिखित परीक्षा से चयन वाले पद
- वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा)
- वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (वनस्पति शाखा)
- वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (पौध संरक्षण शाखा)
- वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (रसायन शाखा)
- वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (विकास शाखा)
महत्वपूर्ण तारीखें:
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 29 दिसम्बर 2020
- ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भिक तारीख : 29 दिसम्बर 2020
- ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 25 जनवरी 2021
- ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए जाने की अन्तिम तिथि: 29 जनवरी 2021
शैक्षिक योग्यता: विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग –अलग योग्यताएं दी गई है. कैंडिडेट्स इसके लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देंखें.
आयु सीमा: 1 जुलाई 2020 को कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के मुताबिक़ अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन शुल्क:
- अनारक्षित /कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के के लिए – 125/- रूपये
- एससी / एसटी / भू.पू सैनिक के लिए – 65/- रुपये
- विकलांग के लिए- 25 /- रूपये
चयन प्रक्रिया:
जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षणके पदों के लिए का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा, जबकि शेष अन्य 5 प्रकार के पदों पर चयन बिना साक्षात्कार के होगा.
आपको बतादें कि अभी तक इन पदों पर भर्ती पीसीएस परीक्षा के माध्यम से की जाती थी लेकिन पहली बार पदों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इन पदों के लिए अलग से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए विस्तृत विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है.
यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का पैटर्न
यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसके लिए एक पेपर में 120 प्रश्न होंगे. इसमें 80 प्रशन कृषि से जुड़े व 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे. प्रश्नपत्र दो घंटे में हल करना होगा. परीक्षा में माइनस मार्किंग व्यवस्था भी लागू है.
मुख्य परीक्षा पैटर्न
- मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगें. पहला सामान्य हिंदी व निबंध का प्रश्नपत्र 100 यानी 50-50 अंक का रहेगा.इसकी परीक्षा दो घंटे चलेगी.
- इसी प्रकार द्वितीय प्रश्नपत्र वैकल्पिक विषयों का दो सौ अंक का आएगा.
- साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI