UPPSC RO/ARO 2017 Document Verification Process: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज यानी 27 मई 2020 से UPPSC RO/ARO 2017 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू कर दी है. वेरिफिकेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए उपस्थित होना होगा. आधिकारिक नोटिस को UPPSC की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है. उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.


उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निर्धारित फॉर्म को भी भरकर साथ लेकर जाना होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फॉर्म को उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा.


ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक 27 और 28 मई को आरओ और एआरओ पदों के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाएगी. इसके साथ ही आयोग ने उत्तर प्रदेश सचिवालय में आरओ, एआरओ, एआरओ अकाउंट्स और आरओ हिंदी और उर्दू के 582 पदों के लिए सफल उम्मीदवारों के वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी किया है. बुखार, खांसी और जुकाम के लक्षणों वाले उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने के लिए एक और तारीख दी जाएगी. नई तारीखों को जल्द ही यूपीपीएससी द्वारा दिया जाएगा. वहीं यदि कोई उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस में भाग लेने में सक्षम नहीं है, तो उसे भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आयोग ऐसे उम्मीदवारों को भी एक और तारीख देगा.


जो भी उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए उपस्थित होंगे उन्हें सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान मास्क पहनना, दस्ताने पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा. उम्मीदवारों को अपने डोक्यूटमेंट साथ लेकर जाने होंगे. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


छत्तीसगढ़ बोर्ड का मूल्यांकन कार्य पूरा, जल्दी ही जारी होंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम


UPJEE परीक्षा 2020 के लिए 8 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI