UPPSC RO ARO Prelims Exam 2016: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर दी है. अब यह परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित की जायेगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी, 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को प्रदेश के कई जिलों में आयोजित कराई थी. परन्तु पेपर आउट होने के कारण यह विवादों में आ गई थी. जिसकी जांच सीबीसीआईडी जांच द्वारा कराई जा रही थी. मंगलवार शाम को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 को रद्द कर दिया.


रिक्तियों की कुल संख्या : 361 पदों के लिए यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्री परीक्षा 27 नवंबर 2016 को प्रदेश के 21 जिलों में बनाए गए 827 केंद्रों पर हुई थी. कुल 3,85,191 परीक्षार्थियों में से 2,03,261 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.


आवेदकों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं


काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2016 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए कुछ रहत भारी खबर यह है कि उन्हें इन पदों के लिए दोबारा आवेदन करने की जरुरत नहीं है. जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी. साथ ही इसके लिए अलग से कोई विज्ञापन भी जारी नहीं किया जाएगा.


बता दें कि यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा आयोग की सबसे विवादित परीक्षाओं में से एक मानी जा रही थी. इस परीक्षा के दौरान दोनों शिफ्ट के पेपर आउट होने के मामले की रिपोर्ट हजरतगंज थाने में दर्ज कराने के बाद इसकी जांच सीबीसीआईडी लखनऊ ने की. सीबीसीआईडी ने जांच करने के बाद 21 सितंबर 2018 को अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की थी.  मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इस रिपोर्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी परिणाम स्वरूप विशेष न्यायाधीश सीबीसीआईडी ने 1 जनवरी 2020 को सीबीसीआईडी की फाइनल रिपोर्ट को निरस्त करते हुए मामले की दोबारा जांच किए जाने का आदेश दे दिया था.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI