UPPSC RO-ARO Recruitment 2016: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2016 अब दोबारा कराई जायेगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC RO-ARO परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा अब 3 मई 2020 को आयोजित की जायेगी. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल कितने पद शामिल हैं? इसकी जानकरी आयोग ने प्रतियोगी छात्रों को आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचना के आधार पर प्रदान की.
आयोग के अनुसार समीक्षा अधिकारी के कुल 218 पदों में सर्वाधिक पद उत्तर प्रदेश सचिवालय में रिक्त हैं इनके पदों की संख्या 185 है, जबकि लोक सेवा आयोग में 12 पद और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 7 पद रिक्त है. समीक्षा अधिकारी के कुल 218 पदों में से केवल 118 पद ही अनारक्षित है, जबकि शेष 100 पद आरक्षित हैं. इसमें 43 पद एससी वर्ग के लिए, तीन एसटी कोटे के लिए और 54 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इन पदों के विवरण को इस प्रकार भी समझ सकते हैं.
UPPSC आरओ (समीक्षा अधिकारी)- 218 पद
- उत्तर प्रदेश सचिवालय – 185 पद
- उत्तर प्रदेश सचिवालय आरओ (लेखा) - 14 पद
- लोक सेवा आयोग – 12 पद
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय -07 पद
UPPSC RO Recruitment 2016 में आरक्षण
- अनारक्षित – 118 पद
- ओबीसी – 54
- एसटी – 03 पद
- एससी – 43 पद
यूपीपीएससी एआरओ भर्ती 2016 में पदों का विवरण इस प्रकार है.
- एआरओ के कुल पदों की संख्या - 85 पद
- उत्तर प्रदेश सचिवालय में एआरओ (लेखा) - 41 पद
- राजस्व परिषद - 24 पद
- लोक सेवा आयोग- 12 पद
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय – 8 पद
विदित हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सितंबर 2016 में जब समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था तो उस समय सामान्य चयन के 356 और विशेष चयन के 5 अर्थात कुल 361 पद घोषित किए थे. इनमें से 303 पद आरओ-एआरओ के जबकि शेष अन्य पदों के 58 पद शामिल थे. ये 58 पद बांट-माप विभाग में सांख्यिकी सहायक, राष्ट्रीय बचत योजना तथा सहायक मलेरिया अधिकारी आदि के पद हैं.
3 मई 2020 होगी नई परीक्षा तिथि
याद दिला दें कि UPPSC आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2016 को प्रदेश के 21 जिलों में 27 नवंबर 2016 को आयोजित कराया गया था. परन्तु परीक्षा के पेपर आउट होने को लेकर उत्पन्न हुई विधिक समयाओं को देखते हुए आयोग ने इस परीक्षा को अभी हाल ही में निरस्त कर दिया था. तथा इस परीक्षा को फिर से तिथि 3 मई 2020 को आयोजित कराने का निर्णय लिया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI