UPPSC RO/ARO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के 337 पदों पर निकाली गई भर्तियों के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल 2021 कर दी है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री और हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


इन पदों के लिए होगी भर्ती


कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक RO/ARO जनरल रिक्रूटमेंट के 228 पदों पर भर्ती होनी है. RO/ARO स्पेशल रिक्रूटमेंट के 109 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए आवेदन 5 मार्च 2021 से शुरू हुए थे. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी 05 अप्रैल 2021 कर दी गई है.


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कमीशन ने इन पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


ऐसे करें आवेदन


उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां उन्हें आवेदन फॉर्म भरने का लिंक और अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले कमीशन के जरिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI