UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. निगम के हालिया नोटिस के मुताबिक भर्ती परीक्षा 21 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021 तक राज्य के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने पिछले दिनों इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://uprvunl.org/uprvunl पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. अगर आप जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://uprvunl.org/uprvunl पर जाना होगा.
2. यहां आपको इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा. आप इस पर क्लिक करें.
3. ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको User ID और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद आप लॉगइन पर क्लिक करें.
4. ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें. आप अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें.
इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले आप एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जरूर ले जाएं. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. आप इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए निगम की वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः MPPSC Recruitment 2021: वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई
IBPS Clerk Recruitment 2021: आईबीपीएस ने क्लर्क के 7855 पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI