UPRVUNL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के 196 पदों पर आवेदन मांगे हैं. अगर आपके पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा है, तो निगम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जूनियर इंजीनियर के इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन निगम द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
भर्ती की तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 2 जुलाई 2021 है. आप 4 जुलाई 2021 तक आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
इन ट्रेड में होंगी भर्तियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर के कुल पदों की संख्या 196 है. इनमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन और कंप्यूटर साइंस शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कैसे होगा सिलेक्शन
निगम की तरफ से जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा. इस परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेरिट लिस्ट में जो लोग शामिल होंगे, इन पदों के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए. सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, एससी और एसटी के लिए 700 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किया जा सकता है.
क्या है आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uprvunl.org/uprvunl पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म भरने का पूरा तरीका और जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
आप डायरेक्ट लिंक https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/852/EForms/image/ImageDocUpload/806/1117549850693590089139.pdf पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI