उत्तर प्रदेशः Uttar Pradesh Rajya Vidyut Nigam Limited Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर, एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन आदि के 353 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं, आवेदन आरंभ होंगे 07 मार्च 2020 से और इन पदों के लिये एप्लाई करने की अंतिम तारीख है 06 अप्रैल 2020.


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि - 07 मार्च 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 06 अप्रैल 2020


आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 08 अप्रैल 2020


वैकेंसी विवरण –


यूपीआरवीयूएनएल में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.


सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) ई एंड एम - 28 पद


सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) सिविल - 13 पद


खाता अधिकारी (प्रशिक्षु) - 4 पद


सहायक समीक्षा अधिकारी - 10 पद


स्टाफ नर्स - 18 पद


फार्मासिस्ट - 17 पद


तकनीशियन ग्रेड 2 - 263 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों की शैक्षिक योग्यता हर पद के अनुसार भिन्न है. इसके बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां आपको सभी जानकारियां विस्तृत रूप में मिल जायेंगी. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.uprvunl.org.


आयु सीमा –


यूपीआरवीयूएनएल के इन पदों के लिये आयु सीमा इस प्रकार है.


स्टाफ नर्स / फार्मासिस्ट / तकनीशियन - 18 से 40 वर्ष


सहायक अभियंता / खाता अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी - 21 से 40 वर्ष


आवेदन शुल्क –


उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये शुल्क विभिन्न वर्गों के लिये कुछ इस प्रकार देय होगा.


सामान्य / ओबीसी: 1000 रुपये.


एससी / एसटी: 700 रुपये.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI