UPRVUNL Recruitment 2022: नौकरी के इच्छुक यूपी के युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान में शामिल होने के इच्छुक युवा 27 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना ​(Notification) ​जारी कर के इस बारे में जानकारी दी है.

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के अभियान के माध्यम से जूनियर इंजीनियर(JE), असिस्टेंट अकाउंटेंट, केमिस्ट ग्रेड II और लैब असिस्टेंट के 134 पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ​(Official Website) ​uprvunl.org/uprvunl पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी 2022 से शुरू होगी जोकि 27 फरवरी 2022 तक चलेगी.

​​शैक्षिक योग्यता



  • जूनियर इंजीनियर (JE) - इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो.

  • असिस्टेंट अकाउंटें​​ट- कॉमर्स में ग्रेजुएशन

  • केमिस्ट ग्रेड II- केमिस्ट्री में M.Sc.की डिग्री हो.

  • लैब असिस्टेंट-  यूपी बोर्ड परीक्षा से केमिस्ट्री विषय के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो, इसी के साथ केमिस्ट्री विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.


UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग कर रहा विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, कुछ ही दिन शेष


​​आवेदन शुल्क
अधिसूचना​ (Notification)​ के अनुसार सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी को 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी केटेगरी के अभ्यर्थी को 826 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि पीएच (दिव्यांग) को 12 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतानकर सकेंगे.

​​आयु सीमा
01/01/2022 तक जूनियर इंजीनियर (JE) और लैब असिस्टेंट की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तक होनी चाहिए. वहीं,  केमिस्ट ग्रेड II और असिस्टेंट अकाउंटेंट की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तक होनी चाहिए.

​​वेतनमान



  • जूनियर इंजीनियर(JE)- 44900 रुपये.

  • असिस्टेंट अकाउंटेंट- 29800 रुपये.

  • केमिस्ट ग्रेड II- 36800 रुपये.

  • लैब असिस्टेंट- 27200 रुपये.


ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में होने जा रही बंपर भर्तियां, जल्द ही कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI