UPRVUNL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्निकल ग्रेड II पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 है. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है 12 जुलाई से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्निकल ग्रेड II (मैकेनिकल) के 57 पद, इलेक्ट्रिकल के 110 पद और इंस्ट्रूमेंट के 12 पद सहित कुल 179 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल रिक्तियों में से सामान्य वर्ग के लिए 86 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 22 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 17 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 43 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 11 पद शामिल हैं.
जानें शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल ग्रेड II पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस और मैथ्स विषयों के साथ हाईस्कूल परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 28000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर 12 जुलाई से 5 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इसके लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपए और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
इसे भी पढ़ें.
CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करने की कल हैं अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन
GRSE Jobs 2022: जीआरएसई में 50 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI