संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सहायक कमांडेंट (AC) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी CAPF परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है

  वे अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


कुल 159 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा
UPSC CAPF 2021 परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी. ये रिक्रूटमेंट ड्राइव  कुल 159 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें BSF के लिए 35, CRPF के लिए 36, CISF के लिए 67, ITBP के लिए 20 और SSB के लिए 1 पद शामिल है. हालांकि ये वैकैंसी अस्थायी हैं और इनमें परिवर्तन किया जा सकता है. नीतियों के अनुसार, रिक्तियों का दस प्रतिशत भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है. सीएपीएफ परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए और आवेदकों की  आयु सीमा 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए.


UPSC CAPF  AC एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर UPSC CAPF  ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक स्क्रॉलिंग पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और उन्हें सबमिट करें.
यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.


तीन चरणों में होगी परीक्षा


केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में यूपीएससी सहायक कमांडेंट के लिए परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बाद एक लिखित परीक्षा होगी. उम्मीदवारों को अपनी अंतिम भर्ती से पहले मेडिकल टेस्ट भी क्वालिफाई करना हो.


ये भी पढ़ें


Indian Army Recruitment 2021: स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत NCC के 55 पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख


BPSC AE Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने AE परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया, इस लिंक पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI