UPSC CDS II Recruitment 2020 Notification: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) परीक्षा II, 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे नोटिफिकेशन की शर्तों को ध्यान से पढ़कर अंतिम तारीख 25 अगस्त 2020 शाम 6:00 बजे तक अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण डेट्स:
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 25-08-2020 शाम 6:00 बजे तक.
- ऑफलाइन या कैश के रूप में आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 24-08-2020 रात 11:59 बजे तक.
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 25-08-2020 शाम 6:00 बजे तक.
- ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की तारीख- 01-09-2020 से 07-09-2020 शाम 6:00 बजे तक.
- परीक्षा की डेट- 08-11-2020.
- रिजल्ट जारी होने की अनुमानित तारीख- दिसंबर
खाली पदों की कुल संख्या- 344 पद
पदों का विवरण:
- इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून: 100 पद
- इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला:26 पद
- एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद: 32 पद
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष): 169 पद
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए, चेन्नई (महिला) : 17 पद
शैक्षिक योग्यता-
भारतीय सैनिक अकादमी और भारतीय अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के लिए- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री पास होना चाहिए. + अभ्यर्थी को अविवाहित भी होना चाहिए.
भारतीय नौसेना अकादमी के लिए- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. + अभ्यर्थी को अविवाहित भी होना चाहिए.
वायुसेना अकादमी के लिए- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट (10+2 में फिजिक्स और मैथ्स विषयों सहित) या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. + अभ्यर्थी को अविवाहित भी होना चाहिए.
आयु सीमा- इन पदों के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02 जुलाई 1997 से लेकर 01 जुलाई 2001 के बीच हुआ है.
नोट- अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क- फीमेल या एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगाया है. इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के लिए 200/-रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
आवेदन कैसे करें- इस परीक्षा के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही एक्सेप्ट किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण लिंक्स- इस परीक्षा से सम्बंधित किसी विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI