UPSC CDS Result 2020 : कंबाइंड डिफेंस सर्विस (I) एग्जाम 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, 147 उम्मीदवार सफल
UPSC CDS Result 2020 :संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कंबाइंड डिफेंस सर्विस (I) परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को CDS (I) परीक्षा 2020 की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी CDS (I) 2020 OTA परीक्षा दी थी वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.govके माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों के अंक 30 दिनों के लिए आयोग की वेबसाइट पर अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर उपलब्ध होंगे.
परीक्षा में 147 उम्मीदवार रहे सफल
आयोग द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार, कुल 147 उम्मीदवारों परीक्षा में सफल रहे हैं. गौरतलब है कि मेरिट सूची तैयार करने में उम्मीदवारों के मेडिकल परीक्षण के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. सभी कैंडिडेट्स की कैंडिडेचर प्रोविजनल है. इन उम्मीदवारों की जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता का वेरिफिकेशन अब सेना मुख्यालय में किया जाएगा.
147 कैंडिडेट्स में 96 पुरुष और 51 महिला उम्मीदवार हुईं सफल
गौरतलब है कि 147 सफल उम्मीदवारों में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए कुल 96( पुरुष) नाम लिस्ट में शामिल हैं जबकि 51महिला उम्मीदवारों के नाम सूची में शामिल हैं.
उम्मीदवार जो UPSC CDS (I) 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट https://www.upsc.gov.in/पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
UPSC CDS (I) फाइनल रिजल्ट कैसे करें चेक
1-सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.inपर जाएं.
2- होमपेज पर ‘UPSC CDS 2020 OTA फाइनल रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
3-पीडीएफ फॉर्मेट में परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
4- अपना नाम और रोल नंबर चेक करें
5- इसके बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 परीक्षा पर जल्द फैसला आने की उम्मीद, स्टूडेंट्स कर रहे अक्टूबर तक Exam स्थगित करने की मांग
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI