(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से कर सकते हैं आवेदन
यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बहुप्रतिक्षित भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर आज से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि UPSC CAPF की सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जानी है.
केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लिए मच अवेटिड भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन विंडो 5 मई को खत्म होगी. वहीं UPSC CAPF की सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
साल में एक बार आयोजित की जाती है CAPF परीक्षा
बता दें कि UPSC CAPF परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है. परीक्षा तीन राउंड में आयोजित की जाती है - लिखित, शारीरिक और साक्षात्कार या पर्सनालिटी टेस्ट. पद के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को शारीरिक इंडोरेंस-रिलेटिड मानदंडों को भी पूरा करना होगा. जो कैंडिडेट प्रीलिम्स और मेन क्लियर करेंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा.
UPSC CAPF भर्ती 2021: एलिजिबिलिटी
शिक्षा: किसी भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री रखने वाले आवेदक आवेदन करने के योग्य हैं.
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार जो यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भारत का नागरिक होना चाहिए. वे उम्मीदवार जो नेपाल और भूटान के हैं, उन्हें भी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति है. वहीं वे उम्मीदवारों जो किसी भी सेना में सहायक कमांडेंट के रूप में चुने जा चुके हैं, वे फिर से परीक्षा में आवेदन करने के लिए प्रतिबंधित हैं.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु सीमा सामान्य से आरक्षित श्रेणियों में 20 से 25 वर्ष के बीच होती है।
CAPF क्या है
CAPF एक प्रतियोगी परीक्षा है और यह CAPC में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए UPSC द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती होने वाले उम्मीदवार सहायक कमांडेंट (एसी) के रूप में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें
SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर आफिसर के 149 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स
Covid-19: कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित या फिर कैंसिल, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI