संघ लोक सेवा आयोग ने  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) के 23 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां निकाली है. ये पद सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2020 (सीआईएसएफ एसीई एलडीसीई परीक्षा 2020) के माध्यम से भरे जायेंगें. सीआईएसएफ एसीई एलडीसीई परीक्षा के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 24 दिसंबर है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सीआईएसएफ एसीई एलडीसीई परीक्षा 2020 की कुल रिक्तियां: 23

रिक्तियों का विवरण

  • सामान्य- 20

  • एससी -02

  • एसटी- 01


सीआईएसएफ एसीई एलडीसीई परीक्षा 2020 अनिवार्य योग्यताएं:

योग्यताएं: उम्मीदवारों को 1 जनवरी 2020  को नियमित सेवा के 4 वर्ष पूरे होने चाहिए. उम्मीदवार के पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में इंस्पेक्टर (जीडी) / इंस्पेक्टर (जीडी) के रूप में नियुक्ति के समय से जिसमें प्रशिक्षण की अवधि भी शामिल है, वर्तमान समय तक सेवा का स्वच्छ रिकॉर्ड होना चाहिए.

आयु सीमा: उम्मीदवार की 01 अगस्त 2020 को 35 वर्ष की आयु पूरी नहीं होनी चाहिए,  अर्थात उसका जन्म 02 अगस्त 1985 से पहले नहीं हुआ हो. उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम पाँच वर्ष तक की छूट प्रदान की जायेगी.

सीआईएसएफ एसीई एलडीसीई परीक्षा 2020 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन भेजने की प्रारंभिक तिथि: 4 दिसंबर 2019

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 24 दिसंबर 2019

  • लिखित परीक्षा की तिथि: 1 मार्च 2020


नोट : पात्रता की शर्तें, परीक्षा, शारीरिक / चिकित्सा मानकों, पाठ्यक्रम और योजना आदि के बारे विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भारत के गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित राजपत्र “परीक्षा के नियम” में देख सकते हैं. जो कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आधिकारिक वेबसाइट@ www.cisf.gov.in पर 4 दिसंबर 2019 को गजट हुआ है. इसके अलावा इसे संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट @www.upsc.gov.in. पर भी देख सकते हैं.

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवारों को यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 4 दिसंबर, 2019 से 24 दिसंबर, 2019 तक भरा जा सकता है, जिसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की एक हार्ड कॉपी निम्नलिखित पते पर CISF अधिकारियों को उचित चैनल के माध्यम से भी देनी होगी:

पता

सेवा में

महानिदेशक,

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,

13, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड,

नई दिल्ली -110003

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI