UPSC CISF Interview Schedule 2021: यूपीएससी CISF इंटरव्यू राउंड 2020 का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें डेट्स
UPSC CISF Interview Schedule 2021: यूपीएससी CISF इंटरव्यू शेड्यूल 2020 जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू की तारीखों को चेक कर सकते हैं.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने UPSC CISF इंटरव्यू शेड्यूल 2020 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) AC(Exe) एलडीसी परीक्षा 2020 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट / इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 85 कैंडिडेट्स हुए क्वालीफाई
इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 85 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इंटरव्यू 25, 26, 27 और 28 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवारों को इंटरव्यू डेट पर संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली 110069 पर पहुंचना होगा.
ई-समन लेटर जल्द होगा उपलब्ध
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पीईटी / पीएसटी और एमएसटी में मेडिकली फिट उम्मीदवारों के साथ-साथ इंटरव्यू / पर्सनालिटी टेस्ट के लिए RME में मेडिकल रूप से फिट घोषित उम्मीदवारों के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी संलग्नकों के साथ अपना ई-समन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट लें और पर्सनालिटी टेस्ट में उपस्थित होने के लिए ई-समन पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करें. इस संबंध में और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
GATE 2022: गेट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट नजदीक, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI