UPSC Civil Services 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस 2019 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग ने बुधवार, 22 जनवरी, 2020 को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट शेड्यूल जारी किया है. साक्षात्कार दौर के लिए चुने गए उम्मीदवार upsc.gov.in पर ऑनलाइन शेड्यूल देख सकते हैं.
नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 इंटरव्यू शेड्यूल (Schedule) आज, 22 जनवरी, 2020 को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मेन्स एग्जाम पास किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से साक्षात्कार शेड्यूल की जांच कर सकते हैं. पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) 17 फरवरी से 3 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से होगी. पर्सनालिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके शेड्यूल डाउनलोड करने के तरीके को देख सकते हैं.
UPSC Civil Services 2019: How to Download Interview Schedule - यूपीएससी सिविल सेवा 2019 साक्षात्कार शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड 1. यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 साक्षात्कार अनुसूची लिंक पर क्लिक करें. 3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख की जांच कर सकते हैं. 4. फाइल डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
आयोग ने 20 से 29 सितंबर 2019 के बीच यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2019 की लिखित परीक्षा आयोजित की थी और 14 जनवरी 2020 को रिजल्ट जारी किया था. यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2019 में क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवार साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के योग्य हैं. पर्सनालिटी टेस्ट 275 अंक का होगा. उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए ई-समन पत्र 27 जनवरी, 2020 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Board: 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI