UPSC CMS 2021 Registration: यूपीएससी CMS 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
UPSC CMS 2021 Registration संघ लोक सेवा आयोग CMS 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 27 जुलाई तक UPSC की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
UPSC CMS 2021 Registration संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीएमएस 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार ध्यान दें कि 830 पदों के लिए होने वाले कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 जुलाई 2021 को समाप्त हो जाएगी. कैंडिडेट्स 27 जुलाई शाम 6 बजे तक अपना आवेदन फॉर्म UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
यूपीएससी 21 नवंबर 2021 को कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा का आयोजन कराएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर 2021 में जारी कर दिए जाएंगे.
UPSC CMS 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1-यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- एग्जामिनेशन सेक्शन पर उपलब्ध UPSC सीएमएस 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
4- जरूरी डिलेट्स भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - जिन उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य हैं जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.
आयु सीमा- आवेदकों की अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों की जन्म तिथि 2 अगस्त 1988 से पहले की नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क- जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है वहीं एससी-एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
वैकेसी डिटेल्स
यूपीएससी का नोटिफिकेशन के मुताबिक ये रिक्रूटमेंट ड्राइव जूनियर स्केल पोस्ट (सेंट्रल हेल्थ सर्विस) में 349 पद, असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (रेलवे) के 300 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर (एनडीएमसी) के 5 पद और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर (ईडीएमसी, एनडीएमसी, एसडीएमसी) के 184 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI