UPSC Combined Medical Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे 18 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.   


आपको याद दिलादें कि यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन इसके पहले 22 जुलाई को जारी किया जाना था लेकिन उसे 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया, और अब 29 जुलाई 2020 को जारी कर दिया गया है.


पदों की कुल संख्या- 559 पद


पदों का विवरण




  • केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल के पद पर - 182 पद

  • सहायक संभागीय चिकित्सा अधिकारी -300 पद

  • सहायक चिकित्सा अधिकारी- 66 पद

  • जीडीएमओ (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) - 04 पद

  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ग्रेड-2 (ईडीएमएस, एनडीएमसी और एसडीएमसी) -07 पद



महत्वपूर्ण तारीखें:




  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 29-07-2020

  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18-08-2020 शाम00 बजे तक

  3. ऑनलाइन आवेदन वापस करने की तारीख: 25 से 31-08-2020 से शाम00 बजे तक

  4. शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि (ऑफलाइन मोड): 17-08-2020 23.59 बजे

  5. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (ऑनलाइन मोड): 18-08-2020

  6. परीक्षा की तिथि: 22-10-2020

  7. रिजल्ट जारी करने की संभावित माह: नवंबर / दिसंबर, 2020


आवेदन शुल्क




  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए: 200 / - रूपये

  • महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं


नोट: कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान दोनों मोड  ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से कर सकता है.


आयु सीमा: {1 अगस्त 2020 को}


सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 32 साल से अधिक का नहीं होना चाहिए. अर्थात 2 अगस्त 1988 के पहले कैंडिडेट्स का जन्म न हुआ हो. उसे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जायेगी.


शैक्षिक योग्यताएं: कैंडिडेट्स को MBBS की फाइनल लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होना चाहिए.


नोट: कैंडिडेट्स को अपने आवेदन ऑनलाइन ही अप्लाई करना है. इसके लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करना होगा. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


अप्लाई ऑनलाइन भाग एक के लिए


अप्लाई ऑनलाइन भाग दो के लिए 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI