UPSC CMS Notification 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) 2020 का नोटिफिकेशन फ़िलहाल स्थगित कर दिया है. यह नोटिफिकेशन 22 जुलाई 2020 को जारी होना था. इस मामले में यूपीएससी की तरफ से जारी ताजा नोटिस के अनुसार कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) 2020 का नोटिफिकेशन अब 29 जुलाई 2020 को जारी किया जाएगा.


आपको यहीं बता दें कि यूपीएससी के रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसार सीएमएस 2020 की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 22 जुलाई 2020 को जारी होना था और यूपीएससी सीएमएस 2020 की परीक्षा 22 अक्टूबर 2020 को आयोजित होनी थी. जबकि सीएमएस परीक्षा 2020 में आवेदन करने की लास्ट डेट 11 अगस्त 2020 तय की गई थी.


कोरोना महामारी के कारण भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया और एग्जाम डेट आगे ही बढ़ती चली जा रही हैं जिससे पूरा शेड्यूल ही बिगड़ता चला जा रहा है. पिछले साल सीएमएस के तहत 965 वैकेंसी पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था.


NLC Limited Recruitment: नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती. ऐसे होगा चयन


यूपीएससी सीएमएस की परीक्षा से इन पदों पर होती है भर्ती


यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन हर साल करता है. यूपीएससी की इस सीएमएस परीक्षा के जरिए जिन पदों पर भर्ती की जाती है. वे पद इस तरह से हैं-




  1. रेलवे में असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के पद पर.

  2. इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज की हेल्थ सर्विसेज में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर.

  3. सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज में जूनियर स्केल के पद पर.

  4. नई दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर. और

  5. पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तर दिल्ली और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II के पद पर.


एक नजर यूपीएससी के सीएमएस एग्जाम पैटर्न पर


यूपीएससी {UPSC} सीएमएस परीक्षा का आयोजन दो चरण {Step} में करता है. पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है जिसमें 250-250 अंक के दो विषय होते हैं. हर विषय के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता है. पहला पार्ट क्वालीफाई पार्ट माना जाता है. मतलब पहले पार्ट को क्वालीफाई करने वाला अभ्यर्थी ही दूसरे पार्ट की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. दूसरे पार्ट की परीक्षा 100 अंकों की होती है और इस पार्ट में पर्सनैलिटी टेस्ट होता है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI