UPSC ESE 2021: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन हुआ शुरू, जानें अहम बातें
UPSC ESE 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (Engineering Services Exam- ESE) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी 7 अप्रैल से शुरू हो गई है.
UPSC ESE 2021: संघ लोक सेवा आयोग,यूपीएससी {Union Public Service Commission, UPSC} ने आज 7 अप्रैल 2021 को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 {Engineering Services Exam, ESE} के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन मोड में जारी किया गया विस्तृत नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यूपीएससी के एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने का 27 अप्रैल, 2021 तक का मौका दिया है. इस बीच इच्छुक कैंडिडेट्स अपने आवेदन UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
UPSC ESE 2021: अप्लाई संबंधी ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 संबंधी नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 7 अप्रैल, 2021
- यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 के लिए आवेदन अप्लाई शुरू करने की प्रारंभिक तारीख- 7 अप्रैल, 2021
- यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम आवेदन की आखिरी तारीख- 27 अप्रैल, 2021
- यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा की प्रस्तावित तारीख- 18 जुलाई, 2021
- यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस एग्जाम तारीख- बाद में होगी घोषित
यहां देखें यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2021 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ये है चयन प्रक्रिया:
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा को तीन चरण में आयोजित किया जाता है. पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होती है. प्रीलिम्स परीक्षा 500 अंकों की होती है. जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स में सफल होते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है. मुख्य परीक्षा 600 अंकों की होती है. मुख्य परीक्षा के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के लिए किया जकता है. इंटरव्यू 200 अंक का होता है.
विदित हो कि संघ लोक सेवा आयोग हर साल इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा (ESE) का आयोजन करता है. UPSC ESE, इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी कार्यों, बिजली, और दूरसंचार, रेलवे, सड़क, एक नौकरी प्रोफ़ाइल के लिए रक्षा जैसे विनिर्माण, निरीक्षण, आपूर्ति, निर्माण आदि जैसे सरकारी संगठनों में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI