(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC ESIC Recruitment 2021: ईएसआईसी में डिप्टी डायरेक्टर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उन्हें इस फील्ड में तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए.
UPSC ESIC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) में डिप्टी डायरेक्टर के 150 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के जरिए यूपीएससी इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन करेगा.
भर्ती की जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर है. फॉर्म रिप्रिंट की अंतिम तारीख 3 सितंबर 2021 है. फिलहाल कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें ईएसआईसी भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें वे आवेदन की पूरी प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म का लिंक भी देख सकते हैं. आवेदन करते समय सावधानी बरतें और गलती ना करें. फॉर्म में त्रुटि होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः UPKSC Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI