UPSC ESIC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पिछले दिनों एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) में डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) के 150 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) शुरू की थी. अब इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें. इन पदों पर किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव हासिल कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन यूपीएससी परीक्षा के आधार पर करेगा.


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
यूपीएससी के मुताबिक डिप्टी डायरेक्टर के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा. फिलहाल यूपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा की तारीख निश्चित नहीं की है. 


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. आवेदकों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.


इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹25 निर्धारित किया गया है. एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट, कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवारों को डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाना होगा. यहां जब वे रिक्यूटमेंट वाली सेक्शन में जाएंगे तो उन्हें ईएसआईसी भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.


यह भी पढ़ेंः AP POLYCET Admit Card 2021: AP पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड


MPSC Admit Card 2021: महाराष्ट्र कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


NEET 2021 Preparation Tips: 12 सितंबर को है परीक्षा, लास्ट के 15 दिनों में इन TIPS से एग्जाम की तैयारी करें मजबूत



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI