यूपी की ऐमन जमाल ने आईपीएस बन किया कमाल, सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेशी ऐमन जमाल इन दिनों युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गई हैं. खास तौर पर लड़कियां उनसे प्रेरणा ले रही हैं. यूपीएससी एग्जाम में उन्हें आईपीएस की रैंक मिली है.
नई दिल्ली: गोरखपुर की ऐमन जमाल युवाओं खास तौर पर लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं. ऐमन जमाल की प्रतिभा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सराहना की है. ऐमन को यूपीएससी एग्जाम 2018 में आईपीएस रैंक मिली है.
ऐमन की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की और बधाई दी. उन्होंने ने कहा कि आम लड़कियों के साथ साथ मुस्लिम लड़कियों को भी ऐमन से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने ऐमन को समाज को बेहतर बनाने में सक्रिय योगदान देने के लिए भी कहा.
गोरखपुर के मोहल्ला खूनीपुर की रहने वाली ऐमन आईपीएस बनने से पहले शाहजहांपुर में उप श्रम कल्याण आयुक्त के पद पर तैनात थीं. ऐमन ने यूपीएससी एग्जाम में 499वीं रैंक हासिल की है. ऐमन की जिस दिन शाहजहांपुर में ज्वाइनिंग थी उसके अगले ही दिन यूपीएससी को रिजल्ट घोषित हो गया. ऐमन के पिता हसन जमाल एक व्यवसायी हैं जबकि उनकी मां अफरोज बानो एक टीचर हैं.
ऐमन ने जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली और जामिया हमदर्द से अल्प संख्यकों के लिए संचालित कोचिंग में रहकर दो साल तक तैयारी की थी. ऐमन जमाल की मानें तो धैर्य और सही मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है.
ऐमन ने प्रिलिम्स और मैंस के लिए जीएस पर सबसे अधिक जोर दिया था. इसके अलावा सही समय प्रबंधन और सटीक रणनीति से सफलता का रास्ता आसान हो जाता है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए ढाई साल तक कड़ी मेहनत की.
यहां पढ़ें
क्या क्या नहीं सहा लेकिन मन में था विश्वास, पास किया यूपीएससी एग्जाम
UPPSC Prelims परीक्षा के लिए बचा बहुत कम समय, परीक्षा के पहले रखें इन बातों को याद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI