UPSC EPFO Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के पद पर डीएएफ (Detailed Application Form) में आवेदन के लिए के लिए भर्तियां निकाली हैं. जारी वैकेंसी के अनुसार ईपीएफओ में कुल 421 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन  प्रक्रिया 2 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 22 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है. वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. हालांकि, कमीशन की ओर से अभी परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. इसमें वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने रिटेन परीक्षा पास की है.


ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर दिए What’s New ऑप्शन पर जाएं.
अब DAF: 421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO के लिंक पर जाएं.
यहां Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.


वैकेंसी डिटेल्स
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Employees Provident Fund Organization) में इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के पद पर कुल 421 पदों के लिए भर्तियां जारी हुई है. इसमें (UPSC EPFO Recruitment 2021) जनरल कैटेगरी के लिए 168 सीटें, ओबीसी के लिए 116 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 42 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए भाषण और एसटी कैटेगरी के लिए 33 सीटें तय हुई है.


ऐसे होता है चयन
इस वैकेंसी में आवेदकों को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है. चुने गए उम्मीदवारों को एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO), और श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी (Enforcement Officer) या खाता अधिकारी (Accounts Officer) के रूप में नियुक्त किया जाता है. 


यह भी पढ़ेंः NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


NIELIT Recruitment 2021: इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निकली वैकेंसी, सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI