UPSC IES Recruitment 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने 15 पदों पर आईईएस परीक्षा-2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट, अपना ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख 01 सितम्बर 2020 तक जरूर सबमिट कर दें.


टोटल वैकेंसी- 15 पद


महत्वपूर्ण तारीखें:




  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट- 11-08-2020.

  2. ऑनलाइन आवेदन बंद होने की डेट- 01-09-2020 शाम 6:00 बजे तक.

  3. ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की डेट- 08-09-2020 से 14-09-2020 शाम 6:00 बजे तक.

  4. कैश मोड से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 31-08-2020 रात 11 बजकर 59 मिनट तक.

  5. ऑनलाइन मोड से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 01-09-2020 शाम 6:00 बजे तक.

  6. परीक्षा की तारीख- 16-10-2020.

  7. रिजल्ट की घोषणा- दिसम्बर,



पदों का विवरण:          




  • इंडियन इकॉनोमिक सर्विस (आईईएस) परीक्षा-2020 के लिए कुल पद- 15


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यताअभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स या एप्लाइड इकोनॉमिक्स या बिज़नस इकोनॉमिक्स या इकोनॉमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पास होना जरूरी है.


आयु सीमा- 01 अगस्त 2020 के आधार पर कैंडिडेट की आयु 21 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. रिज़र्व कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में ढील यूपीएससी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क- फीमेल / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है जबकि बाकी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 200/- रुपये जमा करने होंगे.


इस प्रकार करें अप्लाई- आईईएस परीक्षा-2020 के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी भी मोड में किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.


इम्पोर्टेन्ट लिंक्स- आईईएस परीक्षा-2020 में आवेदन से रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए कैंडिडेट कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट  पर लॉग इन कर सकते हैं.


SSB कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, 27 अगस्त के पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI