यूपीएससी ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जो उम्मीदवार आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2022 में शामिल होना चाहते हैं, वे 26 अप्रैल 2022 तक आवेदन सकते हैं. यूपीएससी द्वारा देश भर के कई केंद्रों पर 24 जून से 26 जून तक परीक्षा आयोजित करेगा. इस साल यह परीक्षा 53 पदों पर भर्ती करने के लिए हो रही है.


आवश्यक योग्यता
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को इकोनॉमिक्स/ एप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ पास होना जरूरी है.


इस प्रकार होगा चयन
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखे
अधिसूचना के अनुसार आयोग देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 24 जून से 26 जून तक आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2022 आयोजित करेगा.


इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन



  • चरण 1- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2- इसके बाद ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC पर क्लिक करें.

  • चरण 3- अब पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4- अब यहां मांगी गई डिटेल्स - नाम, पता, ईमेल, माता-पिता का नाम आदि भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें.

  • चरण 5- अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें.

  • चरण 6- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • चरण 7-  इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का चयन करें

  • चरण 8- अब फॉर्म को सबमिट करें.

  • चरण 9- भविष्य के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.


​​एफएसएसएआई ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां से करें डाउनलोड


​​Railway में निकली हजारों पदों पर वैकेंसी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, जानें पात्रता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI