UPSC Veterinary Officer Recruitment 2022 : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. यूपीएससी ने वेटरनरी ऑफिसर सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2022 से शुरू है और आवदेन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट UPSConline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 


यूपीएससी की ओर से इस भर्ती के तहत कुल 52 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इनमें से 28 पद स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 के लिए हैं. 12 पद प्रॉसिक्यूटर, 10 पद वेटरनरी ऑफिसर और दो पद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हैं. 


महत्वपूर्ण तिथि 


आवेदन की शुरुआती तारीख : 24 सितम्बर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 13 अक्टूबर 2022

जानें शैक्षणिक योग्यता 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सीए, एमबीए, बीई, बीटेक, इंजीनियरिंग, बीएससी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए. 


आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु  40 वर्ष होना चाहिए. 


जानें सिलेक्शन प्रक्रिया 


उम्मीदवारों का सेलेक्शन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिये होगा।


आवेदन शुल्क 


इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है और आवेदन करने वाले आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं होगा. 


जानें कैसे करें आवेदन शुल्क 



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट UPSConline.nic.in पर जाएं.

  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

  • अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म को भरें.

  • उम्मीदवार संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

  • अब जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म, भुगतान रसीद आदि को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें. 


ये भी पढ़ें-


​Government Jobs 2022: सरकारी नौकरियों की आई बहार, इस राज्य में हजारों पद पर निकली भर्तियां


​​Bihar DST में निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI