UPSC Jobs 2022: बंपर पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
UPSC: संयुक्त चिकित्सा सेवा ने 600 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
UPSC recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से संयुक्त चिकित्सा सेवा के तहत 687 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज तक ही आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. आपको बता दें कि इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन 6 अप्रैल 2022 को जारी हुआ था. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- मेडिकल ऑफिसर- 314 पद
- असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर - 300 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 3 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (ग्रेड 2) - 70 पद
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी जरूरी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर टाइम स्केल पदों के लिए 35 वर्ष निर्धारित हुई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और वहीं महिला, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में भी विशेष छूट दी जाएगी. इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा और लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तिथि- 6 अप्रैल 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि- 26 अप्रैल 2022
- आवेदन वापस लेने की तिथि- 4 मई से 10 मई 2022
- परीक्षा तिथि- 17 जुलाई 2022
Bank Jobs 2022: बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां निकली 690 से भी अधिक पदों पर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI