UPSC Lateral Entry Jobs: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी भारत में प्रतिष्ठित  सिविल सर्विसेज  एग्जाम करवाती है. यह एक केंद्रीय भर्ती एजेंसी है. पिछले कुछ समय से यूपीएससी का नाम काफी सुर्खियों में रहा है. और यह अच्छे कारणों से नहीं बल्कि यूपीएससी में धांधली से चलते रहा है. यूपीएससी की कार्य प्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए गए थे. कुछ अधिकारी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पद पर नियुक्त हो गए थे.


हालांकि अब उन्हें हटा दिया गया है. यह तो यूपीएससी को लेकर हलिया खबरें थी. लेकिन आप जो खबर आई है वह काफी अच्छी है. यूपीएससी ने  भारत के अलग-अलग मंत्रालयों में संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. कितने पदों पर निकली है भर्ती कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन. चलिए जानते है. 


लैटरल एंट्री के तहत होगी भर्ती


यूपीएससी ने हाल ही में लैटरल एंट्री नोटिफिकेशन जारी किया है. और इस नोटिफिकेशन में जो सबसे खास बात यह है कि यह लैटरल एंट्री प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले हैं एम्पलाइज और इंटरनेशनल या मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए है.


अब यह लोग बिना यूपीएससी की परीक्षा दिए ही आईएएस बन जाएंगे और किसी भी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त हो सकेंगे. लैटरल एंट्री के माध्यम से केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अलग विभागों में चयनित उम्मीदवारों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. 


क्या है भर्ती के लिए योग्यता ?


यूपीएससी की जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इसमें केंद्र सरकार में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन नहीं दे सकेगा. तो लेकिन राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में काम करने वाले ऐसे कर्मचारी जो बताए गए पदों के इक्विवेलेंट पदों पर नियुक्त हैं. वह आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, ऑटोनॉमस बॉडी,यूनिवर्सिटीज,  प्राइवेट कंपनी, इंटरनेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले लोग लैटरल एंट्री के तहत आवेदन कर सकेंगे. 


एज लिमिट और सैलेरी लिमिट


संयुक्त सचिव की पद पर भर्ती के लिए 40 साल से लेकर 55 साल तक की उम्र वाले लोग आवेदन दे सकते हैं. सातवें वेतन आयोग के मुताबिक इन लोगों को 14th पे लेवल में रखा जाएगा. डीए के साथ इनकी कुल मंथली इनकम 2,70,000 रुपये होगी.  इसके साथ ही ट्रैवलिंग एलाउंस और हाउस रेंट अलाउंस भी दिया जाएगा. 


निदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए 35 साल से लेकर 45 साल तक के लोग अप्लाई कर सकेंगे इन्हें 13th पे लेवल पर रखा जाएगा. डीए मिलाकर इनकी मंथली इनकम 2,30,000 रुपये होगी. तो वहीं डिप्टी सेक्रेटरी के लिए 32 साल से लेकर 40 साल तक के लोग आवेदन कर सकेंगे इन्हें 12th पे लेवल पर रखा जाएगा. डीए के साथ इन्हें मंथली 1,52,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. 


इन 45 पदों पर निकली हैं भर्ती


1. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)


2. ज्वाइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)


3. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)


4. ज्वाइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)


5. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)


6. ज्वाइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए


7. ज्वाइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)


8. ज्वाइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)


9. ज्वाइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)


10. ज्वाइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)


11. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & सॉयल कन्जरवेशन)


12. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)


13. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)


14. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)


15. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)


16. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ रेनिफाइड फार्मिंग सिस्टम)


17. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)


18. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)


19. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)


20. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स)


21. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)


22. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी)


23. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एडु लॉ)


24. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)


25. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)


26. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)


27. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)


28. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग आटो)


29. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मेनुफेक्चरिंग-आटो सेक्टर) एसीसी बैटरीज 


30. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)


31. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)


32. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)


33. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (समन्वय एवं प्रबंधन)


34. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)


35. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (वॉश) सेक्टर)


36. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)


37. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)


38. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सर्विस लॉ)


39. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)


40. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)


41. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)


42. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)


43. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)


44. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सूचना तकनीक)


45. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)


यह भी पढ़ें: एंबुलेंस का रास्ता रोका तो मुश्किल में पड़ जाएंगे आप, देना पड़ सकता है इतना जुर्माना.. हो सकती है इतनी सजा


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI