UPSC NDA II Exam 2021: ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी, 400 पदों पर होनी है भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
UPSC NDA II Exam 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना एकेडमी एग्जाम (II) 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. फिलहाल एप्लिकेशन विंडो ओपन है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून है. गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना एकेडमी में कुल 400 पदों पर भर्ती होनी है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना एकेडमी एग्जाम (II) 2021 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. गौरतलब है कि यूपीएससी एनडीए II परीक्षा 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जून है. उम्मीदवारों केवल ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए किसी और मोड को अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे एग्जामिनेशन में प्रवेश के लिए सभी एलिजिबिलिटी कंडीशन को पूरा करते हैं.
6 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 तक विड्रॉ किए जा सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 शाम 6 बजे तक विड्रॉ किए जा सकते हैं.बता दें कि यूपीएससी द्वारा 5 सितंबर 2021 को एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 148वें कोर्स में एडमिशन के लिए और 2 जुलाई 2022 से शुरू होने वाले 110वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यूपीएससी NDA II एग्जाम 2021- वैकेंसी डिटेल्स
टोटल पोस्ट- 400 पद
पद का नाम
नेशनल डिफेंस एकेडमी- कुल 370 पद- 208 आर्मी के लिए, 42 नेवी के लिए और 120 पोस्एट यर फोर्स के लिए
नौसेना एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) - 30
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जनवरी, 2003 से पहले और 1 जनवरी, 2006 के बाद नहीं हुआ है वे ही पदों पर आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: अपरेंटिस के 7 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस
Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
