UPSC NDA NA 2 Exam 2022 Notification: यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती
UPSC Notification: यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPSC NDA, NA 2 Exam 2022: यूपीएससी ने यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार अधिसूचना यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. साथ ही आवेदन कर सकते हैं. इस बार कुल 399 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
आईएमए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को डिग्री धारक होना चाहिए. भारतीय नौसेना अकादमी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त से संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. वहीं, वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में होनी चाहिए.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग अलग है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 18 मई 2022.
- आवेदन की अंतिम तारीख - 7 जून 2022.
- परीक्षा की तारीख - 4 सितंबर 2022.
इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए UPSC NDA/NA 2 Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- चरण 4: इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
- चरण 5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI