नई दिल्लीः UPSC Recruitment 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने साइंटिस्ट, होम इकोनॉमिस्ट और साइंटिफिक ऑफिसर आदि के पद पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिये यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.upsc.gov.in. यूपीएससी की यह ड्राइव 41 पदों को भरने के लिये है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन कर दें. यूपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2020 है. यह भी ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.


महत्वपूर्ण तारीखें –


आवेदन आरंभ होने की तारीख – 23 फरवरी 2020


आवेदन करने की अंतिम तारीख -  21 मार्च 2020


वैकेंसी विवरण –


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न पदों पर इन संख्याओं में वैकेंसी निकाली है -


जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी- 2 पद


क्षेत्रीय गृह अर्थशास्त्री - 1 पद


वैज्ञानिक बी '(सिविल इंजीनियरिंग) - 7 पद


वैज्ञानिक बी '(सिविल इंजीनियरिंग) - 24 पद


वैज्ञानिक बी '(इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 2 पद


वैज्ञानिक बी '(पर्यावरण इंजीनियरिंग) - 2 पद


वैज्ञानिक बी '(मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 2 पद


वैज्ञानिक बी '(जियो फिजिक्स) - 1 पद


अन्य जानकारियां –


संघ लोक सेवा आयोग के इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में पैसे का भुगतान करके या फिर एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा / मास्टर क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करके फीस का भुगतान करना है. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो 25 रुपये का शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है. इन पदों के आवेदन के लेकर पात्रता आदि से संबंधित विवरण विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI