UPSC Recruitment 2021: 363 प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई
यूपीएससी द्वारा निकाली गई प्रिंसिपल के पदो पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स फौरन आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा प्रिंसिपल के 363 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की आज लास्ट डेट है. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय में नियुक्तियां की जाएंगी.
बता दें कि यूपीएससी द्वारा निकाली गई प्रिंसिपल के पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 अप्रैल को जारी किया गया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. इन पदों पर भर्ती के लिए 10 जुलाई से फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसकी लास्ट डेट आज है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्याथन से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री और 10 साल का टीचिंग अनुभव भी जरूरी है.
आयु सीमा- पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल्स–
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का मकसद शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग, दिल्ली सरकार के एनसीटी में कुल 363 प्रिंसिपल वैकेंसी पर भर्ती करना है. इनमें से 208 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 155 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके कर सकते हैं. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी कैटेगिरी के उम्मीदवारों और महिलाओं को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
UPSC Principal Recruitment 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www/upsconline.nic.in पर जाएं
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
खुद को रजिस्टर करें
सभी जरूरी डिटेल्स भरें
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे डेट ऑफ बर्थ, मार्क शीट आदि अपलोड करें.
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें और इसका प्रिंटआउट लेकर भी रख लें.
ये भी पढ़ें
FCI Result 2021: असिस्टेंट जनरल मैनेजर और MO परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें DV और इंटरव्यू शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI