सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने कई पदों पर वेकेंसी निकाली है. इसके अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर , जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, लेक्चरर,असिस्टेंट डायरेक्टर इन कंप्यूटर एंड साइंस, असिस्टेंट डायरेक्टर इंजीनियर आदि के पदों पर भर्तियां आमंत्रित की गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in कर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


वेकेंसी डिटेल्स 
1. असिस्टेंट इंजीनियर - 5 पद
2. जूनियर टेक्निकल ऑफिसर - 2 
3. असिस्टेंट डायरेक्टर - 1 पद 
4. असिस्टेंट डायरेक्टर इन कंप्यूटर एंड सिस्टम डिवीजन - 1 पद 
5. असिस्टेंट डायरेक्टर इंजीनियरिंग - 1 पद
6. लेक्चरर (चाइनीज भाषा) - 1 पद 


ये होगी आवेदन फीस 
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रुपये 25 (पच्चीस रुपये) देना होगा. इस शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके पैसे भेजकर कर सकते हैं. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर सारी डिटेल्स चेक करें. ताकि आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए.


​राजस्थान संगणक भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक


​​सक्सेस स्टोरी: पढ़ाई में एवरेज जुनैद अहमद यूपीएससी परीक्षा टॉप कर बने IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI