​​Union Public Service Commission Jobs: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग बम्पर पदों पर भर्ती करने जा रहा है. जिसके लिए युवा आवेदन कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग​ (Union Public Service Commission)​ ने जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट ​(Junior Mining Geologist) ​और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.


योग्य उम्मीदवार​ (Applicant)​ यूपीएससी ​(UPSC) ​की आधिकारिक साइट ​(Official Site) ​upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन ​(Online) ​आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना के मुताबिक ​(According to Notification) ​इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि ​(Last Date) ​27 जनवरी 2022 तक है. यह भर्ती अभियान संगठन में 78 पदों को भरेगा.

​​ये है रिक्ति विवरण



  • ​​असिस्टेंट एडिटर (उड़िया): 1 पद​​

  • सहायक निदेशक (लागत): 16 पद

  • आर्थिक अधिकारी: 4 पद

  • प्रशासनिक अधिकारी: 1 पद

  • मैकेनिकल मरीन इंजीनियर: 1 पद

  • लेक्चरर: 4 पद

  • वैज्ञानिक 'बी' (दस्तावेज़): 2 पद

  • केमिस्ट: 5 पद

  • जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट: 36 पद

  • रिसर्च ऑफिसर: 1 पद

  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 7 पद


SEBI Jobs: 120 पदों पर सेबी द्वारा की जा रही भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन


​​इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अधिसूचना ​(Notification) ​के अनुसार उम्मीदवारों को 25/- (पच्चीस रुपये) रुपये का शुल्क देना आवश्यक है.  केवल एसबीआई ​(SBI) ​की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या एसबीआई की नेट बैंकिंग ​(Net Banking) ​सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड ​(Credit & Debit Card) ​का उपयोग करके पैसे भेजकर. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट​ (Official Site)​ देख सकते हैं.


UPSC Exam: आईएएस बनना चाहते हैं? इस स्ट्रीम को चुनेंगे तो मिलेगा फायदा, स्टूडेंस्ट्स की है पहली पसंद  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI