UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर के पद पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, आज आखिरी तारीख
UPSC Recruitment 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों पर भर्ती निकाली है.
UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सीनियर डिजाइन ऑफिसर ग्रेड -I, साइंसटिस्ट ‘B’, जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर , असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर और ड्रग इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 27 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों पर भर्ती निकाली है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
- सीनियर डिजाइन ऑफिसर ग्रेड -I - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल/मरीन इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
- साइंटिस्ट बी - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सभी 3 वर्षों के साइंस ग्रेजुएशन के दौरान केमेस्ट्री/फिजिक्स/फोरेंसिक साइंस में रसायन विज्ञान होना चाहिए. या फिर फिजिक्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए
- .जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भौतिकी/गणित/अनुप्रयुक्त गणित/फोरेंसिक विज्ञान में फिजिक्स या मैथ्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.
- असिस्टेंट आर्किटेक्ट - इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आर्किटेक्ट के तौर पर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
- असिस्टेंट प्रोफेसर - इन पदों के लिए कानून या वैधानिक बोर्ड या भारतीय चिकित्सा के संकाय या परीक्षा निकाय द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद चिकित्सा में डिग्री होनी जरूरी है.
- ड्रग इंस्पेक्टर - इन पदों के लिए कानून द्वारा भारत में स्थापित यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल फार्माकोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ फार्मेसी/फार्मास्युटिकल साइंस/मेडिसिन में डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- DU NCWEB Admission 2022 : एनसीवेब के पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, आज से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI