UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल्स
UPSC Vacancy 2022: यूपीएससी (UPSC) द्वारा कई पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल्स UPSC Recruitment 2022 apply for various post, last date 15 september UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/a2227916198f8befe13f50e625f4029c1660285354894349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Jobs 2022: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यूपीएससी की तरफ से आई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पुनर्वास अधिकारी (Rehabilitation Officer) सहित कई अन्य पद भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2022 है. वहीं, आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2022 तक है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा एंथ्रोपोलॉजिस्ट के 1 पद, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 4 पद, साइंटिस्ट 'बी' के 7 पद, पुनर्वास अधिकारी के 4 पद और डिप्टी डायरेक्टर जनरल/रीजनल डायरेक्टर के 3 पद पर भर्ती की जाएगी.
पात्रता मापदंड
इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न पद पर भर्ती होनी है. जिसके चलते अलग-अलग पद के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी में अन्य दस्तावेजों के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लाना होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
कहां करें आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर 15 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
BPSC ने जारी की AAO परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, ऐसे करें चेक
NABARD Grade A प्रारम्भिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)