UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
UPSC Vacancy 2022: यूपीएससी (UPSC) ने कई पद पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इच्छुक उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स द्वारा जल्द आवेदन करें.

UPSC Jobs 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के द्वारा एंथ्रोपोलॉजिस्ट सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2022 तय की गई है, इसलिए इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें. उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट आखिरी तारीख 16 सितंबर 2022 तक निकाल सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
- सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड- I (दस्तावेज़): 04 पद
- पुनर्वास अधिकारी: 04 पद
- डिप्टी डायरेक्टर जनरल/रीजनल डायरेक्टर: 03 पद
- वैज्ञानिक 'बी' (फोरेंसिक इलेक्ट्रॉनिक्स): 03 पद
- साइंटिस्ट 'बी' (फोरेंसिक साइकोलॉजी): 03 पद
- एंथ्रोपोलॉजिस्ट (कल्चर एंथ्रोपोलॉजी डिवीजन): 01 पद
- सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में साइंटिस्ट 'बी' (बैलिस्टिक): 01 पद
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदकों को 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद रुपये जमा करके/ एसबीआई की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके/ वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके कर सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन भर्ती के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 15 सितंबर, 2022
- ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तारीख: 16 सितंबर, 2022
इस तरह करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अप्लाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
IBPS Clerk Prelims Scores 2022: आईबीपीएस ने जारी किए प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

