UPSC Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार आयोग कई पद पर भर्तियां करेगा. इन पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त है.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 30 पद भरे जाएंगे. जिनमें पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजिस्ट का 1 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के 5 पद, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 4 पद, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर का 1 पद और स्पेशलिस्ट ग्रेड III के 19 पद भरे जाएंगे.


UPSC Recruitment 2023: पात्रताएं


आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए जरूरी पात्रताएं चेक कर सकते हैं.


UPSC Recruitment 2023: उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


UPSC Recruitment 2023: इतना देना होगा शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये तय किया गया है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए कर सकते हैं. जबकि आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


UPSC Recruitment 2023: इन तारीखों का रखें ध्यान



  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 12 अगस्त 2023

  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 30 अगस्त 2023


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


इस लिंक के जरिए करें आवेदन


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: मेडिकल ऑफिसर के बम्पर पद आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू, तुंरत करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI