UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के जरिए कुल 29 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 14 सितंबर तय की गई है। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
- कुल: 29 पद
- उप निदेशक: 10 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी): 09 पद
- सहायक प्रोफेसर (अंग्रेजी): 03 पद
- सहायक निदेशक जनगणना संचालन (तकनीकी): 01 पद
- सहायक प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान): 01 पद
- सहायक प्रोफेसर (रसायन विज्ञान): 01 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी): 01 पद
- सहायक प्रोफेसर (इतिहास): 01 पद
- सहायक प्रोफेसर (गणित): 01 पद
- सहायक प्रोफेसर (तमिल): 01 पद
UPSC Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UPSC Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर जाकर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI