UPSC Jobs 2024: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से कई पद पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जून 2024 तय की गई है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
- आर्कियोलॉजिकल में उप अधीक्षण आर्कियोलॉजिस्ट: 67 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य चिकित्सा): 61 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी): 39 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल रोग): 23 पद
- सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (खाद्य): 19 पद
- सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (होजरी): 12 पद
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीक) (डीसीआईओ/टेक): 9 पद
- सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (चमड़ा और जूते): 8 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य सर्जरी): 7 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन): 6 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 5 पद
- सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (रसायन): 5 पद
- प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) - ड्रेस मेकिंग: 5 पद
- पुरातत्व में उप अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ: 4 पद
- सिविल हाइड्रोग्राफिक अधिकारी, एकीकृत मुख्यालय (नौसेना), नागरिक कार्मिक निदेशालय: 4 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य चिकित्सा): 4 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (पैथोलॉजी): 4 पद
- सहायक निदेशक (बागवानी): 4 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी): 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III ओटो-राइनो-लैरिंजोलॉजी (कान, नाक और गला): 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान): 3 पद
- प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) - इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी): 2 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग): 2 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स): 2 पद
- विशेषज्ञ ग्रेड-III (बाल रोग): 2 पद
- सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (धातु फिनिशिंग): 2 पद
- इंजीनियर एवं जहाज सर्वेक्षक-सह-उप महानिदेशक (तकनीकी): 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी): 1 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (मनोरोग): 1 पद
जरूरी पात्रता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी व पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छुट दी गई है. जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा.
किस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार को होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई विंडो खुलेगी.
- स्टेप 4: अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एक नया यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 9: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
- स्टेप 10: इसके बाद अभ्यर्थी फॉर्म डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 11: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- अदार पूनावाला के परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन? नाम के हिसाब से देख लीजिए पूरी एजुकेशन लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI