UPSC Recruitment 2021: यूपीएससी ने DCIO समेत कई पदों पर निकाली भर्तियां, सिर्फ 25 रुपये में कर सकते हैं आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (DCIO), असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
UPSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (DCIO), असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. कुल 28 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर या इससे पहले तक है. योग्य उम्मीदवारों को कंप्लीट एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करने के लिए 01 अक्टूबर तक का समय मिला है. नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दी जाएगी।
किन-किन पदों पर है वैकेंसी जानें
रीजनल डायरेक्टर - 1 पद
डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - 10 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) - 2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/कंट्रोल इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग) - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग) - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 1 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड- II ((इलेक्ट्रॉनिक्स) - 3 पद
जूनियर रिसर्च ऑफिसर - 3 पद
असिस्टेंट इंजीनियर/असिस्टेंट सर्वर - 3 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
संबंधित फील्ड में बैचलर और मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो रीजनल डायरेक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (DCIO) और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-II पोस्ट के लिए 35 वर्ष और जेआरए, एई, समेत अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
जानिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 25 रुपये जमा करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पीडब्ल्यूडी (PWD), और किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI