UPSC ने 363 प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए फिर से खोली एप्लीकेशन विंडो, पढ़ें डिटेल्स
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज प्रिंसिपल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को फिर से खोल दी है.उम्मीदवार अब 29 जुलाई 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 10 जुलाई 2021 यानी आज प्रिंसिपल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अब 29 जुलाई 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पूरी तरह से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदनों की प्रिंटिंग की अंतिम तिथि 30 जुलाई (रात 11.59 बजे) है. इससे पहले आवेदन 24 अप्रैल से 13 मई तक मांगे गए थे. हालांकि कोविड -19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था.
कुल 363 प्रिंसिपल के पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का मकसद शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग, दिल्ली सरकार के एनसीटी में कुल 363 प्रिंसिपल वैकेंसी पर भर्ती करना है. इनमें से 208 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 155 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा - प्रिंसिपल वैकेंसी पर भर्ती के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री के साथ दस साल का टीचिंग अनुभव (वाइस प्रिंसिपल / पोस्ट ग्रेजुएट टीचर / ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान या तो एसबीआई (SBI) की किसी भी शाखा में नकद या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों से संबंधित ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिस चेक करें.
ये भी पढ़े
हरियाणा: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे- शिक्षा मंत्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI