UPSC Recruitment: साइंटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
![UPSC Recruitment: साइंटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन UPSC teaching and non-teaching staff Recruitment 2020 apply online UPSC Recruitment: साइंटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31122518/jobs-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न विभागों में साइंटिफिक ऑफिसर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर और सब-एडिटर की भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
पात्र कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन को ऑनलाइन upsc.gov.in पर डाउनलोड और चेक कर सकते हैं. UPSC Recruitment नोटिफिकेशन के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2020 रात 11:59 बजे तक है. कम्प्लीट आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2020 है.
यूपीएससी द्वारा जारी इस भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक़ 24 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों को भरा जाना है. इनमें से 14 जूनियर साइंटिस्ट, दो सब एडिटर, दो लेक्चरर (वोकैशनल गाइडेंस), 3 लेक्चरर (आर्थोटिक्स), दो लेक्चरर (फिजियोथेरेपी) और एक साइंटिफिक ऑफिसर (फार्माकोगनॉजी) के पद हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2020, रात 11:59 बजे तक
- प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि- 28 अगस्त 2020, रात 11:59 बजे तक
शैक्षिक योग्यता:
- जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स / एप्लाइड फिजिक्स / केमिस्ट्री / पॉलिमर केमिस्ट्री / इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल / वैमानिकी / रासायनिक में होना चाहिए. या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / मैटलर्जिकल / में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
- साइंटिफिक ऑफिसर (फार्माकोग्नॉसी): वनस्पति विज्ञान या फार्मेसी (फार्माकोग्नॉसी) के साथ मास्टर डिग्री.
- सब-एडिटर: कानून में स्नातक की डिग्री+ इंटरमीडिएट में हिंदी और अंग्रेजी विषय
UPSC Recruitment 2020 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट के लिए 25 रुपये का शुल्क देना होगा. एससी / एसटी / पीएच / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)